आखिरकार धरम के सामने भवानी की असलियत आ ही गई. मीरा को जिंदा दफनाने निकली सौतन भवानी की आखिरी चाल पर धरम पानी फेर देता है. मीरा पर हो रहे सितम का धरम को पता लग गया है. इतने दिन से प्यार का झूठा ड्रामा कर रही भवानी को धरम जी भवानी अब जेल की सलाखों के पीछे है. वही मोदी हाउस में सेलिब्रेट हो रहा है समीरा का बर्थडे. लेकिन समीरा का प्लान तो कुछ और ही है. अपनी सास गोपी को फंसाना चाहती है समीरा.