सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में भवानी जेल में है. गोपी और कोकिला उसकी साजिशों का पता लगाने के लिए स्वीपर बन के जेल जाती हैं. वहां भवानी के कमरे से उन्हें नक्शा मिलता है. दोनों समझ जाती हैं कि भवानी जेल से भागने वाली है. ये बात जब दोनों जेलर को बताती हैं तो जेलर उनका विश्वास नहीं करती. क्योंकि भवानी ने वो नक्शा कहीं छुपा दिया है.