सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी का बेटा रमाकांत भूत बन लौट आया है. दरअसल रमाकांत की मौत नहीं हुई है. समीरा और पिंकू ने रमाकांत को मारने की कोशिश तो जरूर की थी लेकिन सीता ने उन्हें बचा लिया था. अब रमाकांत बदला लेने के लिए समीरा को भूत बन डरा रहा है.
समीरा और रमाकांत की शादी के तीन महीने हो गए हैं. रमाकांत फूल और केक लेकर समीरा को विश करने आया है. रमाकांत, समीरा को डरा कर सारी सच्चाई सामने लाना चाहता है. समीरा और पिंकू की वजह से ही रमाकांत की मम्मी गोपी और दादी कोकिला जेल में बंद हैं. अब जब तक समीरा सच नहीं बताती, तब तक गोपी और कोकिला जेल से बाहर नहीं आ पाएंगी.