साथ निभाना साथिया के जिगर और राशि पूरे 4 साल के बाद मिले हैं. शो में जिगर का रोल किया था विशाल सिंह ने और राशि के रोल में थीं रुचा. सास बहू और बेटियां के साथ राशि अपने दोस्त को सरप्राइज देने पहुंची हैं. बता दें कि विशाल पिछले कुछ साल से अमेरिका में सेटल हैं. अब जब वह मुंबई आए तो राशि भी अपने जिगरी दोस्त को बिना कुछ बताए सरप्राइज देने पहुंच गईं. अब दो बिछड़े दोस्तों ने कैसे की मस्ती, इसके लिए आपको ये वीडियो देखना होगा...