'साथ निभाना साथिया' में सीता मॉर्डन अवतार में आ गई हैं. वो मिस राजकोट ब्यूटी कॉन्टेस्सट में हिस्सा लेने पहुंची हैं. उन्होंने अपना पूरा मेकओवर कर लिया है और वो सिया बन गई हैं. सिया का बॉडीगार्ड जग्गी बने हैं और वो उनका साथ दे रहे हैं. इस कॉन्टेस्ट में समीरा भी हिस्सा ले रही हैं. अब देखना होगा कि मिस राजकोट का ताज सिया और समीरा में से किसे मिलता है.