साथ निभाना साथिया के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी हो गई है. शो गोपी के बेटे रमाकांत यानी रिक्की और सीता की शादी के साथ ये धारावाहिक खत्म हो रहा है. 8 साल तक इस शो ने दर्शकों का साथ दिया. शो के एंड में सभी बच्चों की शादी हो गई है और इनकी लाइफ से सभी विलेन बाहर हो गए हैं. यानी शो की हैपी एंडिंग हो रही है. वैसे इस शो ने कई शादियां देखी हैं लेकिन रिक्की और सीता की शादी खास रही है. तभी तो परिवार के करीब 24 सदस्यों ने फैमिली फोटो भी करवाई.