साथ निभाना साथिया में समीरा ने देखा रिकी का भूत और डर के मारे उसका बुरा हाल है. समीरा पहले तो भूत को मानती नहीं थी लेकिन जब उसे विश्वास हुआ तो उसकी हालत ही खराब हो गई. रिकी की आत्मा की शांति के लिए हो रही प्रार्थना सभा में भी समीरा इमोशनल कार्ड खेल रही है. हालांकि समीरा का सच रिकी के भूत वाले प्लान से समझ आता है या नहीं, ये देखना होगा...