सीरियल साथ निभाना साथिया में भवानी साजिश रच रही है. वो बार-बार जेल से भागने का प्लान बना रही है. कोकिला को खबर मिलती है कि भवानी जेल की दीवार फांद कर भाग गई है. कोकिला चिल्ला कर जेलर को बताती है कि भवानी भाग गई है. जब जेलर आ के देखते हैं तो भवानी अपने सेल में सोई हुई मिलती है. भवानी की साजिशें उसी ही पता हैं लेकिन वो जेल से भागेगी जरूर और निकलते ही वो मीरा और धरम की जिंदगी में जहर घोल देगी.