सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी के बेटे रमाकांत की मौत हो गई है. रमाकांत के लिए प्रार्थना सभा रखी गई है और इसमें शामिल होने के लिए गोपी और कोकिला जेल से आई हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल रिक्की की मौत हुई ही नहीं है. समारा की सच्चाई को सामने लाने के लिए ये खेल रचा गया है. लेकिन इस बात का पता गोपी और कोकिला को नहीं है.