शो 'साथ निभाना साथिया' में आने वाला हैं एक बड़ा टिवस्ट. बता दें कि मीरा यानी तान्या शर्मा जल्द ही शो में वापस एंट्री लेने वाली हैं. काफी समय से उन्होंने शो को छोड़ा हुआ था. वहीं दूसरी ओर लवलीन कौर सासन ने शो को छोड़ दिया है.एक हफ्ते बाद शो में लीप आने वाला है और शो का पूरी कहानी बदलने वाली हैं. देखना होगा अब शो में क्या नया चेंज आता हैं.