सीरियल साथ निभाना साथिया में धरम जी मीरा से रोमांस कर रहे हैं. लेकिन ये चसत्कार हुआ कैसे. दरअसल करण ने मीरा के फोन से कविता भेज दी थी, इससे धरम जी इम्प्रेस हो गए और मीरा संग रोमांस करने लगे. हालांकि करण को मीरा पसंद नहीं करती इसलिए उसने करण को सबक सिखाने के लिए पेन ड्राइव का झोल किया है.