टीवी शो स्वाभिमान की नैना यानि रियल लाइफ अंकिता शर्मा मलेशिया में मस्ती करने पहुंच गई हैं. उनके साथ हैं उनके को-स्टार और रियल लाइफ फ्रैंड साहिल. टीवी शो में साहिल नैना के जीजाजी का किरदार निभाया करते थे. घूमते-घूमते दोनों ने केबल कार से लेकर सड़कों तक हर जगह डांस किया. तो आइए जानते हैं कि कैसी रही इन दोनों की यह ट्रिप.