छोटे पर्दे की बड़ी खबर... हो रही है पार्वती वापसी. साक्षी तंवर एक कुकरी बेस्ड शो से टीवी पर लौट रही हैं. तो रहें तैयार उनके हाथ का जायका लेने के लिए. वहीं दिव्यांका और विवेक इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. सेकंड हनीमून पर निकला ये कपल वहां खूब मस्ती कर रहा है. नामकरण की रागिनी को आपने पर्दे पर देखा होगा. जान लें रियल लाइफ में रागिनी गजब की फिटनेस फ्रीक हैं. टीवी की और खबरें जानें रॉकिंग शॉकिंग न्यूज के इस वीडियो में...