रमन आजकल गुलाबो बन घूम रहे हैं. इसलिए उनके पास लड़कियों का सामान होना लाजमी है. दरअसल रमन की मां को रमन पर आजकल बहुत शक है इसलिए वो रमन के ऑफिस पहुंच जाती हैं. वहां उन्हें चूड़ियां और रुमाल मिलता है, जिससे उनका शक और गहरा हो जाता है.