सीरियल ससुराल सिमर का में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है. सिमर की बेटी संजू की शादी समीर से हो रही है. लेकिन समीर एक बहुत बड़ा ठग है. उसने सिमर की दूसरी बेटी अंजलि से भी शादी कर ली है. समीर या तो पैसे लूटने के इरादे से भारद्वाज हाउस में आया है या फिर कोई पुरानी दुश्मनी निकालने.