सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर के बेटे पीयूष और उसकी पत्नी रोशनी घर छोड़कर अलग रहने लगे हैं. दोपहर में जब रोशनी किचन में खाना बना रही होती है, तब एक मनचला अचानक घर में घुस जाता है और रोशनी के साथ छेड़छाड़ करने लगता है. इन सब से रोशनी घबरा जाती है. तभी वहां पीयूष आ जाता है और उस शख्स की जमकर पिटाई करता है. लगता है शो में नया ट्विस्ट आने वाला है और ये शख्स कुछ धमाका करने वाला है.