ससुराल सिमर का में समीर ने रचाई है सिमर की दोनों बेटियों से शादी. लेकिन ऐसा क्यों किया है समीर, इसे जानने के लिए सभी बेचैन हैं. तो जल्द ही खुलने वाला है ये राज. आज जहां एक ही बीवी को संभालना मुश्किल है वहीं समीर ने दो शादियां की हैं. वैसे बताया जा रहा है कि आगे चल कर बाजीगर और डर जैसी कहानी हो सकती है इस शो की. लेडीज vs रिक्की बहल का टच भी समीर के किरदार में जुड़ेगा. अब देखते हैं कि ससुराल सिमर में क्या होने वाला है...