सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में चल रहा है महा ड्रामा. कोकिला गौरा पर वार कर ही रही होती कि तभी भवानी वहां आकर उनकी जान बचा लेती है. बता दें कि मीरा पहले से ही गौरा के कब्जे में है. देखते हैं कि अब गौरा और भवानी मिलकर क्या खेल खेलने वाले हैं और इस सीरियल में अगला मोड़ क्या होने वाला है...