सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में सौम्या का रोल कर रहीं रुबीना दलाइक अपने होमटाउन शिमला में मस्ती कर रही हैं. और एक फल के नाम को लेकर कंफ्यूज हैं. देखें क्या आप उनकी उलझन दूर कर पाते हैं. वहीं साथिया के रिक्की और सीता को अगर आप रियल लाइफ में करीब से जानना चाहते हैं तो ये मुश्किल नहीं है. इस वीडियो में अपने रियल अंदाज में वे खुद ही आपसे मिलने चले आए हैं.