टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन मां बनने के बाद से रेस्ट पर थीं. अब वे वापस शूटिंग के लिए तैयार हो गई हैं. खबरों की मानें तो सौम्या अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपनी पर्सनल लाइफ का आनंद ले रही हैं. साथ ही प्रोफेशनल फ्रंट पर भी वे वापसी करने जा रही हैं. वे पॉपुलर टीवी शो भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाबी के रोल में फिर से नजर आएंगी.
Tv serial Bhabiji Ghar Par Hain actress Saumya Tandon is going to make comeback after becoming mother. She played popular role of Anita bhabhi in tv serial.