कलर्स के सीरियल लाडो में युवराज फिर एक बार अनुष्का के गुस्से का शिकार हुए हैं. दरअसल, युवराज अनुष्का के रूम में उनका पंखा ठीक कर रहे हैं, इसी दौरान अनुष्का ने उन्हें गुस्से में स्टूल से गिरा दिया. आखिर, क्यों वे इतनी नाराज हैं. ये सारा बखेड़ा अनुष्का की सासू मां का खड़ा किया हुआ है. उसने अनुष्का और युवराज के रिश्ते में फिर से दरार डाल दी है.