सीरियल 'एक विवाह ऐसा भी' में आखिरकार सुमन और रणबीर की शादी संपन्न हो ही गई जो कि उनके बेटे वीर ने कराई है. वैसे तो इस शादी को रोकने के लिए रणबीर की मां सिंदूरा ने काफी कोशिश की लेकिन कहते हैं ना कि कुछ शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिला ही देती है ऐसा ही कुछ रणबीर के साथ हुआ.