सास बहू और बेटियों में आज देखिए टीवीपुर के अनोखे ट्विस्ट. जहां एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि ओर नायरा अपनी अदाओं से कार्तिक को मदहोश करती दिख रही हैं वहीं सीरियल 'इश्कबाज' में हो गई है इन अजीब मेहमान की एन्ट्री. वैसे अजीब तो 'ढाई किलो प्रेम' के पीयूष और दीपिका की शादी भी है जिसमें दीपिका पीयूष हाथ पकड़कर नहीं बल्कि उसकी व्हील चेयर पकड़कर अग्नि के सात फेरे ले रही हैं. वैसे जाते जाते इन अदाकाराओं की आखों की गुस्ताखियां भी देखते जाइएगा...