सास बहू और बेटियां में आज देखिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा का सेक्सी अवतार. इसके बाद चलेंगे सोनी टीवी के शो 'पेशवा बाजीराव' के सेट पर जहां बाजीराव की पत्नी, काशी बाई को नासिर ने किडनैप कर लिया है और अब बाजीराव बिना किसी हथियार के नासिर से लड़ने पहुंच गया है. फिर बारी आती है सीरियल 'पहरेदार पिया की' की दिया की, जो आज हमें अपने ससुराल की सैर कराएंगी. अंत में करेंगे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लव कुश के साथ मस्ती.