सीरियल 'पहरेदार पिया की' की महारानी दिया करा रही हैं राजा रतन सिंह के किले की सैर. ये किला है तो सालों साल पुराना लेकिन इस किले को हर साल आज के युग को ध्यान में रखते हुए सजाया जाता है जिससे इसकी खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है. साथ ही इस किले के दो भाग है. एक तरफ ये किला हैरिटेडज होटल है तो दूसरी तरफ राजा रतन सिंह का घर.