ड्रीम गर्ल की लक्ष्मी, 'एक-दूजे के वास्ते' की सुमन और अब 'हासिल' की आंचल श्रीवास्तव यानी निकिता दत्ता आज सास, बहू और बेटियां के साथ जिम में कर रही हैं वर्कआउट. उनका योगा क्लास आप पहले ही देख चुके हैं, अब उनका वर्करुटीन देखिए. वे काम से पहले योगा करती हैं और काम के बाद जिम. जानिए उनसे फिट रहने के फंडे.