एंड टीवी के सीरियल 'परमावतार' के सेट पर पहुंची सास बहू और बेटियां की टीम. आज कान्हा अपनी मइया की गोद छोड़कर रोहिणी काकी की गोद में सोने आए हैं. नटखट कान्हा ने खुद सोने के बजाय कहानी सुनाकर अपनी मइया को सुला दिया. रोहिणी के भेष में पूतना चली तो थी कान्हा मारने के चक्कर में पर कान्हा ने उसे ही सुला दिया फिर जब अचानक रोहिणी की आंख खुली तो कान्हा को वहां ना देखकर गुस्से से आग बबूला हो गई.