'ससुराल सिमर का' में थप्पड़ शो चल रहा है. दरअसल रोशनी को लगता है कि वैदही, पीयूष को चाय में जहर मिला कर खिला रही है. इसलिए रोशनी, वैदही को थप्पड़ मार देती है. रोशनी की इस हरकत से नाराज पीयूष, रोशनी को जोर का तमाचा जड़ देते हैं.