सीरियल क्या हाल मिस्टर पांचाल के कन्हैया अपनी मैय्या कुंती देवी के साथ SBB की टीम के साथ जयपुर से सुहाने सफर पर हैं. दोनों बीवियों की खींचतान, बहुओं की खिटपिट और घर की तू-तू, मैं-मैं से दूर मस्ती कर रहे हैं. वे अपने शो के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे हैं. पिंक सिटी में पहुंचकर ये दोनों अपने किरदार में ढले. कन्हैया ने अपनी मैय्या के बिंदास अंदाज से दर्शकों को रूबरू कराया. कहा कि उन्हें गाना और डांस करना बहुत पंसद है. सैर-सपाटे के अलावा दोनों ने शॉपिंग भी की. कन्हैया ने अपनी रील मैय्या के अलावा रियल मां के लिए भी शॉपिंग की. उन्होंने जयपुर के लाजवाब खाने का लुत्फ उठाया.