'एक था राजा...' में हो रही जूतों से पिटाई. राजा के जीजा विक्रमजीत की औरतें जूतों से पिटाई कर रहीं है. विक्रमजीत के एक वीडियो से घरवालों के सामने उसकी और उसकी मां की पोल खुल जाती है. राज और रानी मिलकर मीडिया के सामने विक्रमजीत का राज सामने लाना चाहते थे. लेकिन अपनी पिटाई होते देख विक्रमजीत ने रानी पर ही बन्दूक तान दी. रानी की जान खतरे में देख राज के हाथों विक्रमजीत को लग जाती हैं गोली.