सीरियल ससुराल सिमर का और शक्ति का हो रहा है महामिलन. सौम्या की जिंदगी में काल ने बवाल मचा रखा है. सौम्या और हरमन का बेटा आदित्य काल का निशाना बन गया है और यह काल कोई और नहीं बल्कि ससुराल सिमर का की सिमर का लाडला बेटा पीयूष ही हैं जिस पर काल ने अपना साया बना रखा है. दरअसल काल को छोटे बच्चों की रोने की आवाज पसंद नहीं है ऐसे में जब सौम्या और हरमन का बेटा रोने लगा तो काल पहुंच गया अस्पताल उसे अपने साथ ले जाने के लिए. लेकिन तभी वहां हरमन और सौम्या पहुंच जाते है लेकिन सौम्या और हरमन को वहां अपने बेटे आदित्य के किडनैपिंग होने जाने से परेशान हो उठते है. फिलहाल हरमन और सौम्या पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हैं और दोनों अपने बेटे को तलाशने के लिए निकल जाते हैं.