स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा हैं एक नया शो 'एक आस्था ऐसी भी'. यह शो स्टार प्लस पर दोपहर को टेलिकास्ट होगा. आस्था है मनाली की रहने वाली और उनकी शादी कोलकाता में हो गई हैं. इसी वजह से वह अपने ससुराल में मस्ती कर रही है. कभी हावड़ा ब्रिज के किनारे तो कभी विक्टोरिया मेमोरियल में सेल्फी ले रही है. इस बेहद खूबसूरत जगह को देखने के लिए आस्था ने ली रिक्शा और निकल पड़ी घूमने.