सास बहू और बेटियां में देखिए सीरियल 'दिल से दिल तक' में पार्थ ने गाना गाकर किया शॉरवरी का वेलकम तो वहीं स्टार प्लस पर नया शो 'एक आस्था ऐसी भी' शुरू होने जा रहा हैं. सीरियल 'कोई लौट कर आया हैं' में अभिमन्यु लौट आ गया है, चकोर को ठाकुर कमल नारायण पर आ गया है गुस्सा और चला दी बंदूक, 'ससुराल सिमर का' में सिमर को मिली प्रेम की चिठ्ठी.