'परदेस में है मेरा दिल' के राघव का रूप बदल गया है. खबरों की मानें तो वो स्टार परिवार अवॉर्ड होस्ट करने जा रहे हैं.
वहीं 'सिया के राम' यानी आशीष शर्मा एक ऐतिहासिक सीरियल में नजर आएंगे, जिसमें उनका रोल होगा पृथ्वी बल्लभ का. सीरियल में उनके साथ शिव की पार्वती सोनारिका भदोरिया नजर आएंगी.
'जमाई राजा' की रोशनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टंट करते नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि निया कहीं खतरों की खिलाड़ी न बन जाएं.