जीटीवी के सीरियल 'एक था राजा' में पुनर्जन्म की कहानी चल रही है. रानी तो पहले ही अपने बॉडीगार्ड को दिल दे बैठी है. जब रानी खंडहर रूपी महल में पहुंचती के तो रानी संग राजा की तस्वीर देखकर समझ जाती है कि राजू ही उनके पिछले जन्म का पति है. राजू भी जेंटलमैन की तरह व्यवहार कर रहे हैं. रानी के लिए राजू खाना बना रहे हैं. रानी अब राजू को प्रपोज करना चाहती हैं. राजू की दिल की बात जुबां पर लाने के लिए रानी रोमांटिक हो रही हैं और पिछले जन्म की रानी की साड़ी पहन कर राजू को रिझाने की कोशिश कर रही हैं.