'सास बहू और बेटियां' के 'सीरियल एक्सप्रेस' में देखिए 'एक था राजा' में कुन्दन के साथ जुड़ रहा है रानी का रिश्ता. दरअसल रानी अपने बॉडीगार्ड राजू से प्यार करती हैं. राजू से जब रानी अपने प्यार का इजहार करती हैं तो राजू मना कर देते हैं. इससे रानी को बहुत चोट पहुंचती है. दिल टूटने के बाद रानी अपने घरवालों के कहने पर कुन्दन से रिश्ता जोड़ने के लिए हां कह देती हैं. वहीं सीरियल 'ढ़ाई किलो प्रेम' में पीयूष की बुआ ने ऐसा किराएदार रखवाया था, जो सबको ठग कर भाग गया. इससे पीयूष के पापा नाराज हो अपनी बहन को बहुत खरी-खोटी सुनाते हैं.