सीरियल 'गुलाम' में वीर और रंदीला के बीच दंगल चल रहा है. दरअसल वीर ने शिवानी को कटवाने के लिए एक कुत्ता भेजा था लेकिन रंगीला, शिवानी को कुत्ते से बचा लेता है. इससे वीर, रंगीला से नाराज हो जाता है और उसे दंगल के लिए बुलाता है.