सास बहू और बेटियां के सीरियल एक्सप्रेस में देखिए शिवाय-अनिका में चल रही है खट्टी-मीठी नोक झोंक. कभी अनिका सोते समय बेड से शिवाय को गिरा देती हैं, तो कभी उनके साथ पंजा लड़ाने लगती हैं. वहीं शिवाय, अनिका के घरवालों के बारे में पता लगाने के लिए अनिका के भाई को पटा रहे हैं. वो अलग-अलग तरीकों से अनिका के परिवार वालों के बारे में उनके भाई से पूछते हैं. सीरियल उड़ान में इमली सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं. कमल नारायण, इमली को जेल से छुड़ाने के लिए आते हैं, लेकिन पुलिस वाले उनकी बात नहीं मानते. कमल नारायण वहीं हंगामा करने लगते हैं. इससे मजबूर होकर पुलिस को इमली को छोड़ना ही पड़ता है.