इश्कबाज में इश्कबाजी के लिए तैयार किया गया है एक नया एंगल. इस बार अनिका और शिवाय को रोमांस करने के लिए जंगल में कुदवाया गया है. दरअसल दोनों जिस फ्लाइट से गोवा जा रहे थे, वो क्रैश हो जाती है और दोनों गिर पड़ते हैं किसी फूलों भरे जंगल में. इसमें शिवाय तो सही सलामत थे, लेकिन अनिका को काफी चोट आई और वो बेहोश हो गईं. अनिका को बेहोश देख शिवाय के भी होश खो गए और उन्होंने चिल्ला चिल्लाकर अनिका को आई लव यू कहना शुरू कर दिया वो कहते हैं ना कि दिल से निकली आवाज में बहुत ताकत होती है, तो शिवाय की आवाज ने अनिका की जान में भी जान डाल दी. अब देखना होगा कि अनिका के होश में आने के बाद भी क्या शिवाय अपने प्यार का इजहार कर पाते हैं?