बीकानेर में चल रहीं हैं कार्तिक और नायरा की शादी. दोनो ले रहें हैं शादी के सात फेरे. तो वही दूसरी ओर नायरा हो रहीं है इमोशनल और पापा नैतिक कर रहें बेटी का कन्यादान. शादी में भला जूता चोरी की रस्म कोई कैसे भूल सकता हैं जहां कार्तिक की सालिया निकली जूते छिपाने में तेज तरार तो वही नायरा के देवर भी कुछ कम नहीं हैं उन्होंने भी नायरा के जूते चुरा लिए जिसे की वह एंक्सचेंज कर सके और नेक ना देने पड़े. रस्मों के बाद वक्त आया आर्शीवाद लेने का जहा सबकी आंखे खुशी से भर आई.