सीरियल नामकरण में नील और रिया की सगाई हो रही है लेकिन नील रिया को छोड़ अवनी संग डांस कर रहे हैं. अवनी को भी नील के इस कदम से हैरानी होती है. इसी समय रिया भी उन्हें देख लेती है और उस यह सब देख बहुत गुस्सा भी आता है. सिर्फ रिया ही नहीं बल्कि नील के घरवाले भी यह सब देख हैरान हैं.