एंड टीवी के शो 'भाबी जी घर पर हैं' में नए साल का सेलिब्रेशन चल रहा है. इस मौके मजकर नाच-गाने का मजा लिया जा रहा है और ऐसे में दोनों भाभियों ने भी डांस फ्लोर पर ठुमके लगाए. अनीता भाभी के बसंती डांस पर विभूति भैया ने भी ताल से ताल मिलाई.