स्टार प्लस पर शुरू एक नया शो 'आरंभ' होने जा रहा है जिसमें बॅालीवुड के जाने-माने अभिनेता तेज सप्रू , रजनीश दुग्गल, तरुण खन्ना और विपुल गुप्ता एक्टिंग करते नजर आएंगे. हाल ही में मुदेरा सन टेंपल में इसका प्रेस लांच हुआ है. आरंभ की आर्यन और द्रवेणियन से जुड़ी एक कथा है हांलाकि इस कहानी को एक अलग अदांज में दिखाया जाएगा.