कलर्स के शो दिल से दिल तक में शॉरवरी और टेनी के बीच चल रहा तनाव अब सबको दिखने लगा है. इसी बीच नवरात्रि का सेलिब्रेशन उनके घर में शुरू हो गया है. शॉरवरी और टेनी इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए गरबा कर रही हैं. इसी बीच टेनी को चक्कर आ जाता है और पार्थ आकर उसे संभाल लेता है लेकिन इस बार भी शॉरवरी को टेनी की तबियत खराब होना ड्रामा लगता है. नवरात्रि का ऐसा सेलिब्रेशन आपने पहले नहीं देखा होगा जहां सौतनें मिलकर गरबा करती नजर आ रही हैं.