लाइफ ओके के शो चंद्रकांता में फुल मसाला ड्रामा चल रहा है. ग्लैमरस राजकुमारी चंद्रकांता महादेव के सामने तांडव करके उन्हें खुश करने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि उनके प्रिय राजकुमार वीरेंद्र बिक्रम सिंह मौत की आगोश में खोने को तैयार हैं और वह ऐसे नहीं होने देना चाहती हैं. अब देखना ये हैं कि चंद्रकांता की इस तपस्या का क्या फल मिलता है राजकुमार वीरेंद्र को.