सास, बहू और बेटियां की रॉकिंग-शॉकिंग न्यूज की सबसे बड़ी रॉकिंग खबर आ रही है स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्बतें' से जहां पर आदि की लाइफ में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. साउथ की एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव जल्द ही इस शो से टीवी इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली हैं.