सास, बहू और बेटियां की सीरियल एक्सप्रेस टीवीपुर की सारी चटपटी खबरें लेकर आ गई है. सोनी चैनल के सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे ही' में चल रही है सास-बहू की खटपट तो स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नए नक्ष की वापसी हो गई है. स्टार प्लस के ही शो 'साथ निभाना साथिया' में कोकिला कर अपने सौतेले बेटे की पिटाई कर रही हैं.