एंड टीवी के दो शोज का महासंगम होने वाला है, एकतरफ जहां बढ़ो बहू का दंगल रेसलर बबीता फोगाट से होन वाला है तो वहीं नन्हें कान्हा भी मल युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. टीवी शो बढ़ो बहू में बढ़ो को नीचा दिखाने के लिए उसकी ताई सास उसका नाम बबीता फोगाट से लड़ने केलिए दे देती है. अब बढ़़ो कैसे इस दंगल में लड़ेगी ये तो शो में देखकर ही पता लगेगा.