स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' में अनिका और शिवाय के बीच नोकझोंक का दौर शादी के बाद और ज्यादा बढ़ गया है. शिवाय नहीं चाहते कि उनकी पत्नी एक छोटी सी नौकरी करे तो अनिका हैं कि अपनी बात पर अड़ी हुई हैं.