टीवी पर धार्मिक टीवी शोज तो आते रहते हैं लेकिन कान्हा पर बने सारे शोज लोगों का काफी मनोरंजन करते हैं. हाल ही में टीवी पर कृष्ण पर एक नया शो शुरू हुआ और इसके कान्हा का नटखट अंदाज आज सास, बहू और बेटियां की टीम सिर्फ आपके लिए लेकर आई है. मैया का काम बांटते नन्हें कृष्ण उनके लिए कभी आटा गूंद रहे हैं तो कभी अपनी काकी रोहिणी की सेवा करते नजर आ रहे हैं. कान्हा का ये प्यार रूप देखकर आप भी हंसे भी रह नहीं पाएंगे.